Friday, April 25, 2008

पुस्तक

पुस्तक पता है क्या होता है? पुस्तक मे क्या छपा है? पुस्तक मे ज्ञान नही hai . पुस्तक मे ज्ञान के बारे मे जानकारी छपी है. पुस्तक पढने से हमे ज्ञान नही, ज्ञान के बरे मे सूचना प्राप्त होती है. आज तक किसी को पुस्तक-पोथी पढे के ज्ञान नही मिला. ज्ञान छूट जरूर गया. मैं पुस्तक का कोई विरोधी नही हूँ. मैंने भी बचपन मे बहोत सी पुस्तकें पढी हैं. पुस्तक पढ़ पढ़ के यही पता चला की पढ़ना बेकार है। पुस्तक पढने एक उद्देश्य ही यही होता है की फिर पुस्तक न पढ़ना परे। जैसे तुम कोई पुस्तक पढ़ते हो, उसके बाद उसे दुबारा टू पढ़ते नही। पुस्तक पढने का उद्देश्य ही यही है की पुस्तक पढने से छुट्कारा मिले। वस्तुतः य बात हर जगह लागू होती है. तुम कोई भी काम इसलिए करते हो की उसे दुबारा न करना परे। जैसे तुम खाना खाते हो, वो इसलिए की बाद मे न खाना परे। जब तुम एक बार खा लेते हो, टू तुम्हे उसके बाद टू नही खाना परता है। तुम जो भी करते हो उसे खत्म करने के लिए ही करते हो चाहे वो तात्कालिक रूप से ही क्यों न हो। पुस्तक पढने का एक मातृ उद्देश्य ये होना चाहिए की फिर पुस्तक न पढ़ना परे। कितने पुस्तक पढोगे। अरबों खरबों पुस्तकें होती है ग्रंथालय मे। सब पढोगे? जैसे मैंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पढ़ ली क्योंकि मुझे दोबारा इंजीनियरिंग की पढ़ाई न करना परे। कोई भी काम करने के एक मात्र उद्देश्ये ये होता है की उस काम से मुझे छुट्कारा मिल जाए। अगर तुम्हे पहले से ही पता हो की इस काम से छुट्कारा न मिलेगा टू तुम वो काम कभी न करोगे। तुम ऑफिस जाते हो आने के लिए. अगर तुम्हे पता हो की आज ऑफिस गए टी वापस न आएंगे टू तुम कभी भी ऑफिस न जाओगे। यही कारन है की सारा अस्तित्व संतुलन मे है. नही टू अस्तित्व असुन्तुलित हो जाएगा.

पुस्तक को दो प्रकार से पढ़ा जाता है। पहला - परीक्षा पास करने के लिए, ज्ञान बढ़ाने के लिए। दूसरा - आत्मसात करने के लिए। जादातर लोग पहले तरीके से पुस्तक पढ़ते हैं। उस तरह के पुस्तकों की संख्या भी जादा होती है। रामकृष्ण परमहंस जब अष्टावक्र गीता पढ़ते थे टू वो उनका आत्मसात था. वो अपना ज्ञान बढ़ने के लिए अष्टावक्र गीता नही पढ़ते थे. ज्ञान टू यही कहता है की सारा ज्ञान गिर जाए. ज्ञान ज्ञान मे बाधा हो जाती है. ज्ञान ज्ञान होने को रोक लेता है तुम जब साधारण पुस्तक पढ़ते हो टू वो अंत तक पढ़ते हो क्योंकि उसमे ज्ञान का कोई अंत नही होता है. फिर उस किताब का दूसरा संस्करण भी होता है. दूसरे का तीसरा संस्करण भी होता है. तुम सारे संस्करण पढो, फिर भी कहाँ ज्ञान होता है? होता कुछ भी नही है, बस तुम थोरे विवादी हो जाते हो, थोरी किताबी बुद्धि हो जाती है, तुम किताब लिखने वाले जैसे सोचने लगते हो। तुम्हे किताब की विश्लेशानामै भाषा समझे मे आने लगती है. तुम साक्षी से हट कर विश्लेषण वादी हो जाते हो. पुस्तक तुम्हे हमेशा सत्य से दूर ले जाने की कोसिस करेगा. लेखक तुम पर अपनी अविव्यक्ति थोपेगा. तुम्हारे मानसपटल पर अपनी अव्धारानाओं को रखेगा। साधारण किताब से यही टू होता है. पर आध्यात्मिक किताब जैसे की अष्टावक्र गीता मे ऐसा नही होता । पढने वाले पर निर्भर करता है. अष्टावक्र ऐसी पुस्तक है जिसमे हर श्लोका का एक ही अर्थ है. हर चैप्टर मे एक ही बात कही गई है. साधारण किताब मे हर चैप्टर मे अलग अलग सूचना होता है. क्योंकि वहाँ अनंत सूचनाएं हैं। एक चैप्टर मे सारी सूचनाओं को कैद कर लेना सम्भव नही है. इसलिए टू इतनी सारी किताब हैं. दूसरा चैप्टर टू यही बताता hai की पहला चैप्टर अधूरा था। जैसे मान लो एक ऐसी किताब हो जो हजार पन्ने की हो और हर पन्ने मे राम राम लिखा हो। क्या तुम वो किताब khareedoge? अष्टावक्र गीता ऐसी हो किताब है. अष्टावक्र गीता के हर श्लोक का एक ही मतलब है. क्यों की अष्टावक्र का उद्देश्य ये है की तुम्हे किताब पढने की अब जरुरत न परे। अगर किसी लेखक को ये पता चल जाए की उसका किताब एक बार पढने के बाद उसका दूसरा कोई किताब न पढेगा टू वो किताब छापना का धंधा ही बंद कर दे. वो टू यहो चाहता है की तुम पढो जिस से उसका व्यापर चले. अष्टावक्र व्यापार नही करते हैं उनको व्यापार से कोई लेना देना नही है. वो टू यही चाहते हैं की तुम पढ़ना छोरो, बहोत पढ़ लिए A, B, C, D. अब आत्मसात करो. करना छोरो. तुम ये कह सकते हो की आत्मसात करना भी टू एक करना ? नही, ऐसा नही है. आत्मसात मे करने वाला नही रहता, वहाँ सिर्फ़ सत्य रहता है।

अष्टावक्र गीता का २-३ श्लोक काफ़ी है सत्य को जानने के लिए. तुम ख़ुद सोचो न की सत्य का किताब पढने से क्या लेना देना. अस्तित्व को ये भी नही पता है की किताब नाम की कोई चीज भी होती है। किताब पूर्णतः अपारामार्थिक है। और तुम किताब पढ़ पढ़ के अस्तित्व को जानने की बार करते हो. अस्तित्व को जानने के लिए ख़ुद ही अस्तित्व होना परता है. जैसे की तूम yelektronn के बारे मे जो भी जानते हो वो सब किताबी ज्ञान है. एलेक्ट्रों की असली मे जानने के लिए एलेक्ट्रों होना परता है. एलेक्ट्रों ही एलेक्ट्रों को जनता है. तुम एलेक्ट्रों के बरे मे बहोत कम जानते हो. कबीर थिक कहते थे - पोथी पढी पढी जग मुआ, पंडित भय न कोई ढाई आखर प्रेम के, पढे सो पंडित हो. अगर तुम प्रेम समझे गए टू ये सारे पोथी, ग्रन्थ बकवास हैं. ज्ञान तुम्हारे हृदय मे है.

तुम एक वृक्ष को देखो और तुम्हे ज्ञान न मिले टू समझ लेना की तुम मे कुछ कमी है. और पता hai , यह समझते ही तुम ज्ञानी हो जाओगे। तुम अगर यह भी समझ लो की मैं अज्ञानी हूँ टू भी kaafi hai. यह समझ लेना की मैं ज्ञानी हूँ या अज्ञानी हूँ एक ही बात hai. बस समझना काफ़ी होगा. समझते ही जो था वो प्रकट हो जाएगा. फिर ज्ञान और अज्ञान कहाँ? जो था वो प्रकट हो गया. अस्तित्व ज्ञान के रूप मे प्रकट हो या अज्ञान के रूप मे प्रकट हो इस से क्या फर्क परता hai. बस अस्तित्व प्रकट हो जाए, इतना काफ़ी hai. ज्ञान और अज्ञान टू समाज की विचारधारा है. शुद्ध अस्तित्व मे ज्ञान और अज्ञान के लिए कोई जगह नही hai. उस विराट अस्तित्व को वृक्ष मे देखने के लिए परिपक्व चैतन्य चाहिए. लाओत्सो के साथ ऐसा ही हुआ था. वो एक पेर के नीच बैठा हुआ था, ऊपर से एक सूखा हुआ पत्ता नीचे गिरा और उसे ज्ञान मिल गया. उस सूखे हुए पत्ते मे उसे अपना जीवन दिखा गया, ये संसार दिख गया. एक सूखा हुआ पत्ता काफी है. बहोत है तुम ये पहार, ये नदी, ये पक्षी, ये आकाश को देखो और ज्ञान न मिले - टू समझे लेना की अभी टाइम नही आया है. लेकिन थिक से समझना । इतना ही काफ़ी होगा। कोयल की एक goonj, सरिता का छलछल बहता पानी, पक्ष्हिओं का कलरव काफ़ी होगा तुम्हें असीम से जोरने मे. अनंत शून्य से हमारा आविर्भाव हुआ hai. पता hai ये जो तुम्हे चैतन्य की अनुभूति हो रही hai तुम इसे साधारण मत समझना. ये जो तुम देख रहे हो, जो सुन रहे हो, जो अनुभव कर रहे हो ये सब व्यक्त हुआ hai. तुम मे अव्यक्त तुम्हारे माध्यम से व्यक्त हुआ hai. तुम एक एक क्षण avyakt को व्यक्त मे परिवर्तित कर रहे हो. यह तुम्हारा सौभाग्य hai की अयक्त ने तुम्हे चुना, तुम्हे माध्यम बनाया ये संसार शून्य से निकलकर व्यक्त हुआ hai और अंततः शून्य मे ही मिलेगा. इसलिए तुम सत्य पाने की चिंता मत करना। देर सबेर सत्य सभी को मिलेगा ऐसा कभी न होगा की तुम अनंत काल तक सत्य से च्युत rahoge. एक एक अनु तक को सत्य मिलेगा. एक दिन. इसलिए टू मैं कहता हूँ की तुम जो कर रहे हो थिक ही hai. ये पुरा अस्तित्व एक साथ अव्यक्त की दिशा मे जा रहा hai. सत्य की स्थिति कुछ ऐसी hai - जब सब कुछ गिर जाए, अहंकार, ज्ञान ये सब गिर जायें, tab जो स्थिति बनती hai वही सत्य की स्थिति hai.

Thursday, April 24, 2008

Will be attending Startup Saturday @ IIM B

I will be attending Startup Saturday at IIM Bangalore first time. It is held on every 2nd Saturday of every month. IIM B has an entrepreneur cell. They help young entrepreneurs. Don't have much idea whats gonna happen there. Perhaps a presentation or discussion etc.

Tuesday, April 22, 2008

Maintaining an IP log

I am also maintaining an IP log. I am storing visitor's IP address just to know the distinct traffic my blog gets. I declare, I would not use these IPs for any unsolicited purpose. However, my blog gets least amount of traffic as compared to those I visit often. Lol.

Sunday, April 20, 2008

अष्टावक्र गीता

कुछ दिन पहले अष्टावक्र गीता पढ़ रहा था. अष्टावक्र गीता अष्टावक्र और मिथिला राजा जनक के बीच संवाद है. अष्टावक्र राजा जनक को समझाते हें. मिथिला की धरती पर राजा जनक जैसा आदमी आज तक पैदा नही हुआ. मिथिला मे बहोत लोगों का नाम है - पर उनका सारा नाम अपार्मर्थिक है. चाहे वो गोनु झा हों, या विद्यापति हों या कोई और हो.

अष्टावक्र के वचनों से ऐसा लगता है की उनके जैसा ज्ञानी आज तक हुआ ही नही और न कभी होगा. श्री कृष्ण भी इस तरह से नही समझाते जैसा की अष्टावक्र समझाते हें. पात्रता पर निर्भर करता है. राजा जनक की पात्रता, अर्जुन से जादा रही होगी. इसलिए हो सकता है की श्री कृष्ण को अर्जुन को समझाने के लिए अपने वचनों को थोरा बदलना परा हो. श्री कृष्ण को सत्य की उतनी चिंता नही है जितना की अर्जुन के समझने की चिंता है। अष्टावक्र किसी की चिंता नही करते वे सत्य की भी चिंता नही करते. इसलिए जो श्री कृष्ण ने अंत मे कहा वो अष्टावक्र ने पहले १-२ श्लोक मे ही कह दिया. मैंने पूरी अष्टावक्र गीता नही पढी. ये कोई उपन्यास नही है, जो पढ़ते जा रहे हें. और जैसे ही एक उपन्यास खत्म हो, दूसरा पढ़ना शुरू कर दें. अगर तुम पहले ही श्लोक मे बात समझ गए टू फिर दूसरे श्लोक की कोई आवश्यकता नही है. अगर तुम पहले से ही समझे हुए हो टू फिर अष्टावक्र गीता की भी कोई आवश्यकता नही है. तुम जहाँ समझो वहीं पर रुक जाओ. अगर तुम नही रुके, फिर टू अनंत जीवन है, उपन्यास पढ़ते जाओ।

अष्टावक्र बहोt तेजी से सत्य को प्रकट करते हें. पतंजलि योग मे थोरा समय लगता है. वहाँ ८ चरण हें. यम्, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि। पतंजलि सत्य को श्रृंखला मे बाँध देते हैं. अष्टावक्र सत्य को तुरंत प्रकट करते हें. क्योंकि सत्य हमशा से है. पतंजलि समाधि पर अंत करते हें. अष्टावक्र समाधि से शुरू करते हीं और वहीं अंत करते हें. पतंजलि जहाँ समाप्त करते हें, अष्टावक्र वहीं से शुरू करते हें और वहीं पर समाप्त करते हें. उनका कहना है की सत्य करने से नही मिलता है. सत्य तुम्हें मिले ही हुआ है. करने से टू तुम्हारी ही अभिव्यक्ति प्रकट होती है. तुम जैसा करते हो वही प्रकट हो जाता है. सत्य पीछे छूट जाता है। करने से सत्य नही मिलता है. किसी को नही मिला. बुद्ध को भी नही मिला. जब बुद्ध ne सब करना छोर दिया तभी सत्य मिला. क्योंकि करते ही अहंकार सामने आ जाता है. अहंकार हटे तभी सत्य प्रकट होता है। रत्ती भर भी अहंकार नही होना चाहिए। कठिन है थोरा कठिन है क्योंकि हमने जो शिक्षा प्राप्त की उसने अहंकार के अलावा कुछ नही सिखाया. किताबी ज्ञान से क्या होगा? किताबी ज्ञान मूर्खता का ही एक रूप है. और भी विस्तृत रूप. मूर्ख लोग ही जादा किताब -पोथी पढ़ते हैं. ज्ञानी लोग किताब नही पढ़ते hain सत्य किताबों मे नही छुपा है, सत्य तुम्हारे अन्दर है। इस से अच्छे टू वो हें ओ पढे लिखे न हों . उनका ह्रदय निर्मल होता है .पढी लिखे आदमी का ह्रदय साफ नही होता है। निरक्षर या कम पढे लिखे लोगों kaa ह्रदय साफ होता है। वहाँ सत्य के प्रकट होने की थोरी सम्भाना है। इसलिए टू जीसस को सत्य प्रकट हुआ। कबीर को सत्य प्रकट हुआ। मैं ये नही कह रहा की पढे लिखे लोगों को सत्य उपलब्ध नही होता hai। हो सकता है, पर थोरा मुश्किल है क्योंकि तुमने किताब की भाषा सिख LI। तुम सत्य काम भी विश्लेषण करने लगोगे । फिर तुम पूछोगे की सत्य का उपयोग क्या है ? सत्य से job मिलेगा? यह पूछते ही सत्य गायब हो जाएगा। सत्य अहंकार से भी सूक्ष्म है इसलिए टू अहंकार उसे achachhaadit कर paata है।

One more draw

I don't have any work today. So, I am playing chess. Lol. One more draw happend. This was a nice draw. Click here to see the game
I also noticed that these games are not opening in firefox. Please, open them in latest IE.

Saturday, April 19, 2008

Draw with NagaSkaki

After a long time got a chance to play chess with NagaSkaki chess software. Click here to see the game
Game Analysis:
My strategy to penetrate black's fort failed. I choosed to draw the game rather to loose it. It's easy to draw a game. But when you try to win, you would loose. Lol.

Thursday, April 17, 2008

Bid for Instant Messenger

I need my own instant messenger. I'm fade up of gtalk and ymsngr. It will be an desktop application. It wont be as sophisticated as Yahoo! messenger or gtalk. User should able to register and an unique ID should be assigned to him/her. User should add, remove his friends. I also need installer for it. To start it with in case you need, I will give you my source code written into VB. This is 50% code of client. Server has to be written from scratch.

This is an interesting project. You would learn TCP/IP protocol. I also bid Rs 1000 for this project.
:-)

Wednesday, April 16, 2008

My few one liners

There were many one liners in my memory. But all lost in time. I have to sit calmly and recollect them one by one...Will be posting here as and when I recollect them. Some of them are...

Update: Added few more one liners. Please note these soft lines and may not be always true under all circumstances. I am not talking of exceptions.

1. Everyone thinks that he is the best person on the earth. And his knowledge about life and lifestyle is superior.

2. Mostly, it may be easy to get 90% marks. But it will be extremely difficult to get just 9% more marks that is 99%.

3. Books give you information about the truth. Not the truth.

4. Any number doesn't exist. For example "One Pen" makes sense. But simple "one" doesn't make any sense. What exists is the pen. Not the one.

5. Truth is always unperturbed and is independent of what you do.

6. Sometimes, your knowledge will debar you to gain knowledge.

7. Acceptance of the problem is the easiest solution to the problem.

8. Sometimes, you would not like to do an important work.

9. Two person with low IQ is better than one person with high IQ. But one person with very very very very very high IQ is better than thousands of low IQ people.

10. If you beg one rupee to every person on the earth you will be extremely rich. Anyone can give you one rupee for no reason. This is practically infeasible. You can discard this line.

11. If our memory is lost, past will vanish.

12. There is some unknown underlying operating force which is holding the atoms into existence. Else, all the atoms would had been released to its source. That's what I call it - "Will of GOD".

13. If you know that you are a fool, then you are not a fool.

14. If you know that you are innocent, then you are not innocent.

15. Sometimes, knowledge brings boredom into life.

16. Awareness with respect to time kills the time. This is slightly subtle and the most important. ;-)

17. There may be a hidden universe into an atom. And the universe we see may be inside another atom in different dimension.

18. There is always a better student than you.

19. Girls most frequently used word is "No". Sometimes a big no "Nooooooooooooooooo".

20. If a problem becomes universal, then it is a fact.

21. I don't want a great human, I want a great humanity.

22. In a class if everybody fails, that means nobody failed.

23. There is no male prostitute.

24. All problems arise because of partial analysis. When analyzed completely they will simply vanish.

25. You are paid for your discomforts.

26. Number of good people is more than the number of bad people.

27. In the life, there is more pain than happiness.

28. Mostly, you can't be happy just by typing "I am happy".

29. A bad person can act like a good person and vice versa.

30. It's better to be a fool than a coward.

31. More than 99% of love is sexually biased.

32. Books give impression of goodness. But anything bookish is bad.

33. A highly intelligent person solves more problem. But he also perceives more problems. So net effect is same as less intelligent person. In the nature total thing remains constant. If you gain something, you will loose something, somewhere, sometime.

34. A beautiful girl will have more demand over an intelligent girl.

35. Too much seriousness towards anything is the sign of cowardness. Coward people are more serious and consistent.

36. Most of the things you do is copy from others. But, you copy in such an elegant manner that it appears so innovative.

37. You are trying to perform more than you can.

38. If on the earth even a single person is unhappy, that means the whole humanity is unhappy. Whenever a person says "I am happy", actually he is the most unhappiest person on the earth. One person being happy and rest all in the grave makes no sense. The whole humanity has to be happy together. Not only humans, but every bird, trees, insects, even the rocks also has to feel ecstasy together. Even every atom has to feel the ecstasy together.

39. Now a days, everything is happening in the fast manner. Things which used to be done in 200 years are being done in 50 years. As if 200 years is compressed into 50 years. That's why people's life-age has decreased. It's due to laws of relativity. When you do your work fast your life-age will decrease.

40. A better writer doesn't write better truth. What he/she writes is better grammer and better vocab.

41. Anything which has a cause will be destroyed one day.

42. If you hate everything, that means you love everything. Problems come when you hate something and love something.

43. Look at the looker, Listen the listener, See the seer. This is subtle.

44. Death is the truth, but yet the biggest taboo.

45. To not to do anything is more difficult than doing.

46. There are many good people, but that doesn't mean you keep friendship with each one of them.


47. Males are better cook.

48. Enlightenment is rare among females and poor.

49. Females have better survival instinct.

50. Females greatest creation is the ability to give birth.

51. Mostly, all the great great people will loose their mother/father in their childhood.

52. Things which is so important for you, can be least important to someone.

53. GOD doesn't interfere your freedom. GOD is extremely subtle.

54. Breath is more important than food, water, shelter, clothes and job.

55. Patriots of different countries are enemies.

56. Religion has given more pain to humanity than anything else.

57. You should not keep your seceratery more beautiful than your wife. This is on slightly less serious note and for fun ;-)

Monday, April 14, 2008

इतना कठिन तो नही था

इतना कठिन तो नही था. था काफ़ी आसान. इतना आसन की होता नही था. होने के लिए कुछ है भी नही. सत्य का होने से क्या लेना देना. शुरू मे मैंभी काफ़ी भटका. क्या क्या नही किया. कहाँ कहाँ नही गए. कौन कौन से शास्त्र नही पढ़ा. किस किस साधू महात्मा से नही मिले . की कोई सत्य का दर्शन करा दे. की कोई अस्तित्व से वापस जोर दे. की कोई बुद्धत्व को उपलब्ध कर दे. जितने से मिला उसने वही कहा की ये करो , वो करो , प्राणायाम करो , ध्यान करो. लेकिन करो जरुर. करना इतना जादा महत्वपूर्ण हो गया की सत्य की अभिव्यक्ति भी करने से होने लगी. मेरे दोस्त मुझे फ़ोन कर के पूछते हैं - की क्या कर रहे हो? मेरे लिए इस से गन्दा सवाल कुछ भी हो नही सकता है. इस से जादा गन्दा सवाल पूछना मुश्किल है. क्या करेंगे यार. किसने क्या किया ? आजतक किसी ने कुछ भी नही किया है सब पहले से ही किया हुआ है. तुम जबरदस्ती कर कर के अस्तित्व से सुन्दरतम स्वरूप को दूषित कर देते हो. तुम जो भी कर रहे हो उसके बरे मे तुम्हे कुछ भी नही पता है. तुम वो कर रहे हो जो किया नही जा सकता है. इसलिए तो संसार मे इतना कष्ट और दुःख है. बुध का पहला वचन था की संसार मे कष्ट है. बुद्ध राजकुमार थे. जब एक राजकुमार को कष्ट हो सकता है, तो फिर मैं क्या हूँ. कष्ट इसलिए है क्यों की अव्यक्त से व्यक्त की घटना मे थोरी कमी रह गई थी. नही तो अमृत की सरिता बह सकती थी. हीरे मोटी के पहार हो सकते थे. अरबों खरबों बुद्ध जैसे आदमी पैदा हो सकती थे. अनसूया जैसी पतिव्रता नारियाँ हो सकती थी. अव्यक्त ठीक से व्यक्त मे परिवर्तित न हो सका. हजारों साल मे १-२ बुद्ध पैदा हों उस से क्या होगा. एक बुद्ध काफी नही है पुरी मानवता के लिए. एक बुद्ध कितना करेगा. जितने वो कर सकते थे किए. काफी किए. जिनको लेना थे लिया. वैसे बुद्धत्व की स्थिति मे पहुचने के बाद करने के लिए कुछ bachta नही है. ये तो बुद्ध ka बरप्पन है की वो सम्बोधि की घटना के बाद भी लोगों के लए बोले.
वस्तुतः स्थिति कुछ ऐसी है - जैसे मान लो एक राजा को स्मृति खो जाए और वह भूल ही जाए की वह राजा है और वह यह मान ले की वह रंक है. हमारी स्थिकी बिल्कुल ऐसी ही है हम वस्तुतः बुद्ध है क्योंकि अस्तित्व हर जगह बराबर है. सब अस्तित्व मे समाया हुआ है. अब अस्तित्व बुद्ध का हो या तुम्हारा इस से अस्तित्व को कोई फर्क नही परता. अस्तित्व शुद्धतम है. हमेशा से था समय से भी पहले. और हमेशा रहेगा. इस बात को समझने के लिए थोरा से विवेक चाहिए. थोरा ही काफ़ी है जादा विवेक अहंकार पैदा करेगा. हम बुद्ध नही है, यह मान्यता है. सत्य नही है. अगर मान्यता गिर जाए तो सत्य प्रकट हो जाएगा. इसलिए मान्यता छोर दो. सत्य को तुम्हारी ओर प्रवाहित होने दो. तुम्हारी मान्यता सत्य के प्रवाह को रोक देती है. इस से सत्य का तो कुछ नही बिगड़ता है, पता तुम्हारा सबकुछ बिगार जाता है. सत्य की प्रवाह अत्यन्त ही सूक्ष्म और शीतल है. मंद मंद प्रवाह है जिसे तुम्हारी शिला रुपी मान्यता रोक देती है. वही मान्यता जब प्रगाढ़ हो जाती है तो वो अहंकार का रूप धारण कर लेती है. फिर अहंकार करता भाव पैदा करता है की -I am the doer. फिर यही करता भाव ले doobta hai. Jahan करता है wahan सत्य नही हो sakta. Wahan तो संसार है
इसलिए अगर तुम मान्यता छोर दो, तो तुम्हे सत्य प्रकट होगा. दुःख है नही, दुःख मान्यता का है. हमने मान लियाकी दुःख है, इसलिए दुःख है. दुःख वस्तुतः नही है. वस्तुतः सुख भी नही है. सत्य सुख और दुःख के ऊपर है
क्योंकि अव्यक्त मे कोई सुख दुःख के लिए कोई जगह नही है तो व्यक्त मे सुख दुःख कैसे होगा.

Sunday, April 13, 2008

Bobby Fischer

Bobby Fischer - the chess legend. It was a shock for me that he is no more. He died on 17Th Jan 2008. He was perhaps the best player in the history. And he was definitely the one in his prime. When you play with bobby you don't think to win or loose you just think to survive. Most of the grandmaster learn to play chess by watching his game. When it comes to sacrifice the queen(The strongest piece on the board) and then converting it to win - there comes fischer. None of the grandmaster has that much dare. I saw a game in which Morphey did the same, anyway.
His IQ was more than even Einstein. If Einstein and Fischer play chess, Fischer will beat him in less than 30 moves. But Fischer cannot think about atoms and quantum physics and maths. IQ has different use. Most of grandmaster play the game then they forget the moves. That's not the case with Fischer. Fischer was able to recollect the game move by move played 15 years back. He was the first American to win the world chess championship beating Boris Spassky in 1972. After becoming world champion Fischer vanished and denied to play with Karpov and lost his title. We missed the match between Garry Kasparov and Bobby. This match would have been the match of the century. Kasparov is good in Initial openings where as bobby is excellent in the middle game. Bobby doesn't use open book moves. He didn't have any formal chess training etc. He had natural talent of chess. Other grandmaster learn, train and then play.
Click here to know about "The Game of the Century" played when Fischer was just 13 year old.

Saturday, April 12, 2008

Settling in India or USA

For we techie this is always an open question where to work? India or USA? Both has it's pros and cons. In USA where you get rich dollars but that keeps you busy life and keeps you away from family. In India, money may not be that much, but at least you enjoy to stay in your homeland. However from business perspective, in spite of so much slowdown in the finance sector, USA is still an undisputed land of limitless opportunity. One of my business partner in NJ is forcing me hard to come to NJ. Me being from VLSI background is difficult to get a job in NJ. As to my knowledge there is no or not so good VLSI companies in NJ. Getting a job in silicon valley should not be a big deal. What I wanted to do was, incorporate in USA. And start with consultancy first. Then to service based. Then to product based. Consultancy is easier. Everybody can be a consultant. Get paid project from USA and do it at low cost in India.
As of today, I am not feeling to work in USA. My job is such that if I get high-speed Internet and electricity in my village, I can peacefully work from there. Provided my manager allows me to work from home. What it needs is just a VPN access to company's network.

Friday, April 11, 2008

बुद्धत्व

बुद्धत्व मानव जाती की पराकाष्ठा है. इसके आगे कुछ भी नही है. बुद्धत्व अन्तिम घटना है. इसके आगे कभी कोई नही गया. बुद्ध भी नही गए. बुद्धत्व पूर्णतः पारमार्थिक है. संसार अपारमार्थिक है. संसार मे जीवन कटता है किसी तरह कट जाता hai. एक दिन मौत आती है, और सब कुछ खत्म हो जाता है. सब छीन जाता है. सारा बुने हुए सपने टूट जाते हैं. यही तो संसार है. मैंने आजतक जितने भी लोगों से मिला उनका जीवन किसी तरह से चल रहा है. ज़िंदगी को घसीट रहे हैं. उनको कुछ मिल जाता है करने को. कुछ भी करेंगे पर करेंगे. करना इतना आवश्यक हो गया की मनुष्य अपने अस्तित्व को ही भूल गया. भौतिकवाद बुद्धत्व से ऊपर हो गया. मैं भौतिकवाद का विरोधी नही हूँ. मैं भौतिकवाद को बुद्धत्व का ही एक हिस्सा मानता हूँ। बुद्धत्व का मतलब पूर्णता से है. बुद्धत्व मे सबकुछ समाया हुआ है. इसके बाहर कुछ भी नही है. अस्तित्व पहली घटना है. अस्तित्व अकेला है. अस्तित्व केन्द्र है. संसार उसकी परिधि है. मनुष्यता हमेशा परिधि पर ही रही है. मैंने आजतक किसी भी ऐसे व्यक्ति से नही मिला जो केन्द्र पर हों. अस्तित्व से चैतन्य का आविर्भाव होता है. वही चैतन्य घटघट मे विद्यमान है अस्तित्व और चैतन्य से संकर्षण से उर्जा का निर्माण होता है. उसे उर्जा से हमरी ज़िंदगी चलती है. अव्यक्त व्यक्त हुआ है. अव्यक्त से व्यक्त की घटना संकर्षण की घटना है. अव्यक्त व्यक्त को स्थायित्व प्रदान करता है. अव्यक्त के बिना व्यक्त का होना असंभव है. व्यक्त संसार है. अव्यक्त ब्रह्मं है. चैतन्य व्यक्त और अव्यक्त के बीच के कड़ी है. चैतन्य व्यक्त और अव्यक्त को जोरती है. चैतन्य का दूसरा नाम प्राण भी है. इसलिए तो कहा गया - "इदम प्रान्मयम जगतम". इस श्लोक मे प्राण की गत्यावस्था के बारे मे कहा गया है. प्राण की गत्यावस्था संसार है. दूसरे श्लोक मे प्राण की निस्चालावास्था के बारे मे कहा गया है. "निस्चालम ब्रह्मं उच्यते". प्राण की निश्चअल अवस्था ब्रह्मं है. ये दो श्लोक काफ़ी हैं. पहले श्लोक मे संसार के बरे मे कहाँ गया है. दूसरे श्लोक मे ब्रह्मं के बरे मे कहाँ गया है. दो चीज ही तो है. पहला संसार और दूसरा ब्रह्मं. वस्तुतः है एक ही - ब्रह्मं. लेकिन तात्कालिक रूप से समझने के लिए दो भागो मे बाँट दिया गया है. संसार और ब्रह्मं. अगर कोई इस दो श्लोक को आत्मसात कर ले तो उसके लिए और कुछ करने को नही बचता. मैं किताब पढने की बात मे जादा यकीन नही करता हूँ. किताब पढने से किसी विषय वस्तु के सम्बन्ध मे मात्र जानकारी प्राप्त होती है. उससे आत्मसात नही होता. मान लो की तुमने किसी किताब मे किसी उपकरण के बारे मे पढ़ा. तुम थोड़े जानकर हो गए. तुम्हारी जानकारी बढ़ी. इस से जादा तो सामान्यतः कुछ होता नही है. लेकिन हो सकता है अगर तुम ठीक से पढो. अगर तुम ठीक से आत्मसात करो. अगर तुम उस उपकरण के अस्तित्व का पता लगाओ. लेकिन हम सामान्यतः ऐसा करते नही. हम ऊपर ऊपर पढ़ लेते हैं. थोरा आईडिया ले लेते हैं. कम पढो लेकिन ठीक से पढो. लेकिन हम थिक उल्टा करते हैं. हम पढ़ते तो बहोत हैं, पुरी ग्रंथालय पढ़ जाते हैं पर आत्मसात नही हो पाटा. वस्तुतः हम अपने अस्तित्व को पूर्णतः भूल चुके हैं. हम भूल ही गए की हम एक मात्र साक्षी हैं. अपने अस्तित्व का साक्षी होओं और बुद्धत्व को प्राप्त करो
मैं कोई साधू या कोई महात्मा नही हूँ। क्या हूँ पता नही. जानना भी नही चाहता. बस मैं हूँ इतना काफी है. एक दिन मेरा मैं विसर्जित हो जाएगा और सिर्फ़ हूँ बचेगा. ब्रह्मं का इस से जादा आविर्भाव हुआ भी नही था. इसलिए तो जादातार पर्वत, मिटटी और धूल hain is samsar मे. कंकर पत्थर ही जादा पैदा हुए. हीरे तो काफी कम हैं. इसलिए मुझे कभी कभी लगता है की अव्यक्त से व्यक्त की घटना मे थोरी कमी रह गई होगी नही तो हीरों के पहार हो सकते थे. अरबों खरबों बुद्ध जैसे आदमी पैदा हो सकते थे. सर्वत्र ब्रह्मं का सुन्दरतम रूप दिखाई पर सकता था. देखने वाले देख लेते हैं। बद्ध देख लेंगे. तुम न देख पाओगे. तुम्हे अच्छा बुरा दिखाई देगा. दोष तुम्हारा नही है. दोष मान्यता है. मान्यता छोर दो सब साफ दिखाई देगा
:)

Thursday, April 10, 2008

Annie - You are the girl

So happend to stop at this video. Annie, wish you were a maithil brahmin girl. What to say more...Lol

Wednesday, April 9, 2008

Holiday Over

This I am posting from my residence at Bangalore. 25 days holiday is over. In Muzaffarpur I was accessing net by Airtel GPRS. Very Slow. 128 Kbps. Earlier was staying with mummy. Now have to stay alone. Don't know who will cook for me? Fasting?? Lol

Vaishali visit was the best part. Holi was so so. Evening cricket was enjoyable too. Roaming in the city with Prasoon on the bike was even more enjoyable. Especially, roaming in the old Muzaffarpur. I have many memories associated with old Muzaffarpur viz. Purani Bazar, Sahoo Pokhar, Chhata Bajar etc. In the childhood days, we used to go there to buy Kites. These places are soul of Muzaffarpur. If you want to understand Muzaffarpur visit these places.

One day a saffron clad monk came to beg alms at our home. I asked him - Have you gained the knowledge? Why are you wandering? He was a wandering monk. He said - "No, not yet. I am going to Simaria ghat then to Kamakhya. Folks at Kamakhya will teach me later. For now I just have to wander". I told him - "Truth has nothing to do with you wandering. A normal people also wanders. He wanders for money, fame and prestige. You are also wandering for the truth. You and he both are wandering. So why you will get knowledge and he will not?" He didn't answer anything. My mom gave him 2 rupees and he went. Lots of innocent monks are fooled that way. Wandering saffron clad monks are everywhere in India. To my surprise - why there is no female wandering monk? Never saw a female wandering monks. I wanted to talk more with him. But he appeared to be in hurry. Society is always in hurry. Society goes, but it goes nowhere. Society has no destination, but it has a path. It will show you a path, but not the destination.

I am thinking why we don't have 1 billion people like Buddha. अरबों खरबों मे कोई एक बुद्धत्व को उपलब्ध होता है। Why this number is so less?

Sunday, April 6, 2008

Draw with GnuChess

It was a draw with GnuChess. Click here to see the game
Game Analysis
In the initial game it was a defensive game from both side. I tried to capture F7 square but GnuChess defence strategy was fantastic. So my strategy to capture F7 square failed. In the middle gain I had 2 more pawn on the cost of one horse. The end game was such that either GnuChess loses or draw. GnuChess choosed to draw the game.

Wednesday, April 2, 2008

My Vaishali Visit

Got a chance to visit Vaishali. Vaishali is an adjacent district of Muzaffarpur. Vaishali has many historical importances. Lichhavi republic in Vaishali was the first republic state of the world. Even the city of Nazareth is not as glorious as Vaishali. Vaishali is blessed by two superhuman – Mahavir and Buddha. Nazareth only has Jesus. According to me 500 BC to 0 BC was the golden era of human civilization. This era produced three known superhuman – Mahavir, Buddha and Jesus. The word known is important here. There were many superhuman about them we have no idea. Coz, they didn’t come forward. They kept the knowledge with themselves. We know only those who came forward. Many of the saints remained in the forest. But some of them came to society like Jesus, Buddha and Mahavir.

I had pre-planned to visit Vaishali. I reached my friend Prasoon’s house at 7:30am. We left for Vaishali at 8:00am. Since it was first time visit to Vaishali, we didn’t have idea of all the routes. So, we decided to take default route that is via Hajipur. From Hajipur took auto to reach LalGanj. Then from LalGanj took a mini bus to reach Vaishali village where Vishwa Shanti Stupa is located. We also hired a rikshaw. Rikshaw puller told us many things about Vaishali and Buddha etc. There are four golden statue of Buddha depecting his four states of life. Like enlightenment, sermon, mahaparinirvana etc. Buddha used to stay at this place in rainy season and used to give his sermon. I meditated for approx 20 mins in front of the statue depecting his enlightenment. This was a fine meditation. Meditation at such place is very effective. I wanted to meditate more but my friend was feeling hungry. Lol. So we left and had and had Samosa being sold at a small shop outside Shanti Stupa. There is also a big pond beside Shanti Stupa. In certain season you can also enjoy boating. There were not much people yesterday. There is a huge crowd in Buddha Purnima. There are also Baudh-Math made by Sri Lanka and Vietnam there.

Then we hired same Riskshaw puller to go Kalhua. In Kalhua there is Ashok – Stambh where Lord Buddha gave his last sermon. It is 3 KM from Shanti Stupa. Now this place is fine. I would recommend you to visit this place. Worth visitable. The stambh is almost 18 m high made of single stone. On the top of that there is a lion. This was made by Emperor Ashoka. There is also a small pond in the south of the pillar. There is also a stupa in which Anand’s ash is kept. Many foreigners come here to worship it. Initially we had no idea so we started walking on the stupa. Then one person said us not to walk on it. Lol. In fact I wanted to ride on the top of stupa. Lol There are any excavated brick structures which I suspected was kind of Math. Garden there is well maintained.

We had become tired of journey so took some rest just at the root of Ashoka Piller. I was thinking this is the place where Buddha kept his lotus feet. How lucky I am to visit this place. One interesting thing was Kalhua is part of Muzaffarpur. But people know it as part of Vaishali. Because, Vishwa Shanti Stupa is in Viahsali. And both places have immense importance in Buddhism.

Across the day, we couldn’t have any formal lunch. This time we took the shorter route and reached Muzaffarpur by 7pm.

This was a memorable visit. My next tour will be city of Nazareth, Jerusalem, Galilee, and Jordan River.